कुरुक्षेत्र

आज सारा भारत कुरुक्षेत्र बन गया है…

आज भी विदेश से शकुनी द्युत खेलने आते है
किसी को भांजा बनाकर हमारे खिलाफ भडकाते है।

द्रौपदी के खुले केश, न्याय की प्रतीक्षा करते है
भरी सभा मे खामोशी की वजह जानना चाहते है।

धृतराष्ट्र जैसा अँधेरा, या गांधारी की पट्टी है
जो न्याय-व्यवस्था की दृष्टी को धुंधली करती है।

आरक्षण का भीष्म भी हमारे खिलाफ खडा है
हमारे अपने भाईयों को इसने हमसे तोडा है।

शिक्षा-व्यवस्था तो गुरू द्रोण की तरह लगती है
सिखाती है धर्म-शास्त्र, पर अधर्म नही रोकती है।

कर्ण का एक अंश भी हम सबके अंदर बसता है
जो मजबूरी मे आहें भरते गलत रास्ते चलता है।

इस कुरुक्षेत्र मे, अब आप आइये
हे मधुसूदन, उचित राह दिखाइये!

© भूषण कुलकर्णी

दीक्षांत

_8129443360

आज कुछ अलग ही समा है
तन भी आसमान मे, मन भी आसमान मे!

जिन रास्तों के हर मोड खूबसूरत थे
उनकी मंजिल तक आज पहुंच रहे है।

कई दिनों से चल रहे थे इस मंजिल के लिए
यहाँ पहुंचे तो लगा, कुछ जल्दी आ गए।

याद आती है वे गलियाँ जिनसे हम गुजरे थे
हर कदम पर थोडा-थोडा बेहतर हुए थे।

उन राहों पर आज फिर से चलेंगे
जिनके साथ चले थे, उन साथियों से मिलेंगे।

यही इस मंजिल की खासियत है
सभी साथी खुशी मे साथ-साथ है।

© भूषण कुलकर्णी

अनबन

तुम्हारी एक गलती, मै सह नहीं पाया
अपनी गलती तो, देख ही नहीं पाया।
पहले भी कई झगडे किये थे हमने,
पर यह अनबन, सुलझा न पाया।

गुस्से का नशा तो, उसी रात उतर गया
पर अजीब माहौल मे, बात नहीं कर पाया।
फिर दूसरी बातों मे, दिल को बहलाना चाहा
पर समय बीता, मौका छूटा, कभी लौट न आया।

आज भी तुम्हारे खयाल से, दूर दूर भागता हूँ
तुम्हारा जिक्र होता है, तो खामोश हो जाता हूँ।
तुम सामने आते हो, पर अनदेखा करता हूँ
दिल मे दर्द होता है, पर सीना ताने चलता हूँ।

फिर भी हो सके, तो मुझे समझ लेना
थोडा सा मुस्कुराकर, एक-दो बातें करना।
अपनी राहें अलग सही, पर मुस्कुराकर चल पडेंगे
शायद वे पुराने दिन, फिर से लौट आएँगे।

© भूषण कुलकर्णी

अँधेरा

dep1

खुद से उम्मीदें कुछ ज्यादा बडी थी,
ख्वाब और हकीकत, दूरियाँ बढी थी।
शायद सब कुछ नष्ट हुआ है,
लेकिन हाँ, जिंदा हूँ, यही बहुत है।

गम की गलियों मे पहली बार चल रहा हूँ,
भरी महफिल मे अकेला पहली बार हुआ हूँ।
सब तरफ अँधेरा, एक दीपक की प्रतीक्षा है,
वह बाहर मिलेगा, या अंदर, यही सवाल है।

मन का दीपक प्रकाश नही देता है,
या बाहरी जगमगाहट से धुंधला हुआ है?
हर दीपक को अलग समझना होगा,
अपना दीपक बुझाकर क्या लाभ होगा?

घर पे बात करने का दिल नही करता,
सच्चा दोस्त कौन, समझ नही आता।
अपनों को शायद खुशियाँ नही दे सकूंगा,
पर उन्हें गम का सदमा तो नही दूंगा।

जिंदगी के इस पडाव मे,
खुद को संभालता हूँ।
यह समय भी गुजर जाएगा,
इसी उम्मीद मे जी लेता हूँ।

(Concerning about suicide incidents happened during last semester at IITKGP, this poem thinks from the point of view of a depressed student.)

© भूषण कुलकर्णी

ठहराव

आज ढलते ढलते सूरज थम सा गया है,
अपने कोमल किरणों से कुछ कह रहा है।

“कई दिनों से तुम्हें व्यस्त देखता हूँ,
तुम्हें समय मिलेगा, इसकी प्रतीक्षा करता हूँ।

आज वक्त है, हो जाए दीदार-ए-नजर,
कुछ पल मै भी ठहरुँ, तु भी ठहर।

लौटते पंछियों के मीठे सुरों की दाद दे,
इन पेड-पौधों की सुन्दरता निहार ले।

कुछ पल तो टहलना इनकी गलियों मे,
सुगंधित पुष्प लिये खडे है इंतजार मे।

जिन रास्तों पे चलता है अपनी ही धुन मे,
प्यार भरी निगाहों से उन्हें भी देख ले।

साइकिल के चक्कों को अब गती दे,
इन हवाओं से भी कुछ बात कर ले।

दिन के आखिरी पल आराम से गुजारना,
नया दिन, नयी जगह, नए से शुरु करना।

तुम जहां भी रहो, याद रखना एक बात,
हम तुम्हारे मित्र हैं, सदा रहेंगे साथ।”

© भूषण कुलकर्णी

During the last semester at IIT Kharagpur, I had several photo-sessions. This is photo-shoot with my special friends…

18

113

5121479

स्मृतिचित्र

IMG_20170408_180758.jpg

कुछ दिन बीते पलों में,
कुछ पल बीते दिनों में।

कुछ रातें शांत अकेली,
तो कुछ उत्सव मनाती।

इन दिनों बहुत कुछ सीखा,
विविध अनुभव-भूषित हुआ।

मीठी बातें, मुस्कराते चेहरे,
कुछ अपने, कुछ पराये।

कुछ अध्यापक चाव से पढाते,
तो कुछ हमें रास न आते।

मित्रों की महफिलें सजी,
जीवनभर की यादें बनी।

बंगाल की यह मीठी वाणी,
‘भालो’ के बाद पूरी अनजानी।

यहाँ के लोग, पेड, बरसात,
खडगपुर की निराली है बात!

इन यादों के गीत गुनगुनाता रहुंगा,
अभी चलता हूँ दोस्तों, मिलता रहुंगा।

© भूषण कुलकर्णी